6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से पर्यटकों के लिए पुन: खुल जाएंगे मेहरानगढ़ के प्रवेश द्वार

  ऑनलाइन टिकटों की रहेगी विशेष व्यवस्था, विजिटर्स की सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता बंदोबस्त

less than 1 minute read
Google source verification
आज से पर्यटकों के लिए पुन: खुल जाएंगे मेहरानगढ़ के प्रवेश द्वार

आज से पर्यटकों के लिए पुन: खुल जाएंगे मेहरानगढ़ के प्रवेश द्वार

जोधपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 17 अप्रेल 2021 से बंद मेहरानगढ़ के प्रवेश द्वार 81 दिनों के बाद गुरुवार से पुन: पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार अनलॉक के दौरान विभिन्न होटल्स, गेस्ट हाउस, सरकारी म्यूजियम व अन्य पर्यटन स्थलों को खोला गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए और गाइड एसोसिएशन, ट्रैवल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन इत्यादि के अनुरोध और विचार विमर्श के बाद गुरुवार से मेहरानगढ़ पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी अपितु छोटे छोटे व्यापारियों को भी पुन: रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त
मेहरानगढ़ खुलने पर पर्यटकों के सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है जिसमें ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था रहेगी। सीमित संख्या में ही आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा। डिजिटल थर्मोमीटर से जांच, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना, कुछ समय के अंतराल पर परिसर का सेनेटाइजेशन व अन्य सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूर्ण किया जाएगा।