6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाड़ा में प्रतिमा खण्डित करने पर आक्रोशित जाट समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

- आक्रोशित ग्रामीणों से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर मांगा तीन दिन का समय

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाड़ा में प्रतिमा खण्डित करने पर आक्रोशित जाट समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

हरियाड़ा में प्रतिमा खण्डित करने पर आक्रोशित जाट समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जोधपुर. जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत हरियाड़ा गांव में बुधवार देर रात्रि लोक देवता की निर्माणाधीन प्रतिमा खण्डित कर दी गई। इससे जाट समाज में रोष व्याप्त हो गया और गांव के मंदिर में एकत्रित होकर विरोध जताया। वार्ता के बाद पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

जानकारी के अनुसार हरियाड़ा गांव के जाट समाज के लोगों सहित ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर लोक देवता वीर तेजाजी, माता पेमल बाईसा, घोड़ी लीलण व नाग देवता की प्रतिमा बनवाई थी। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दो माह बाद होना था। उससे पहले बुधवार देर रात समाज कंटकों ने प्रतिमाओं के कुछ अंगों को खंडित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल, डॉग स्कायावड सहित कुछ टीमों को बुलाकर जांच शुरु की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, सीओ भूपेन्द्र सिंह, थानाधिकारी अचलदान रतनू सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तीन दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गांव के सर्व समाज के लोगों ने वार्ता कर तीन दिन को लेकर अपनी सहमति दे दी। साथ ही चेतावनी दी कि तीन दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई तो सर्व समाज के लोगों को एकत्रित कर तहसील व जिला स्तर पर बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। समाज के लोगों ने खण्डित प्रतिमा को दुरुस्त करने के लिए भरपाई की मांग भी की।