7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या कर लूट की थी, पुलिस को आशंका- हत्या की वजह कुछ और भी है…

- मर्डर मिस्ट्री बन रही महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर शव के टुकड़े करना, मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन बार-बार बदल रहा बयान

2 min read
Google source verification
Gulamuddeen farukhi

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

महिला ब्यूटीशियन अनिता की हत्या कर शव के छह टुकड़े कर गाड़ने का मामला मिस्ट्री बनता जा रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुम्बई से पकड़ लिया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। यह तो साबित हो गया है कि लूट के लिए उसने महिला को घर बुलाया था और हत्या कर जेवर लूटे थे, लेकिन पुलिस यह वजह पर्याप्त नहीं मान रही है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के पीछे कोई और बड़ी वजह हो सकती है। आरोपी काफी शातिर है और बार-बार बयान बदल रहा है। उधर, ग्यारहवें दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि प्रकरण में गंगाणा की ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन (42) पुत्र युनूस फारूखी को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। मामले में सभी पहलूओं से पूछताछ और साक्ष्य संकलन करने के लिए चार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाईं गईं हैं। सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा ने अल-सुबह तक गुलामुद्दीन से गहन पूछताछ की।

पुलिस के सामने बड़े सवाल...

- आरोपी गुलामुद्दीन ने पत्नी से कहा था कि बड़े व्यापारी को लूटने के लिए घर बुलाया है। कोई भी व्यक्ति खुद के घर पर लूटपाट क्यों करेगा? पहचान व घर का पता होने से उसका पकड़ा जाना निश्चित था।

- हत्या व लूट से गुलामुद्दीन को सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां मिली। इतने से जेवर के लिए हत्या करना संदेहास्पद है।

- मृतका के पति व सहेली के बीच मोबाइल पर बातचीत में व्यवसायी पर ब्लैकमेलिंग के चलते हत्या करने का अंदेशा जताया गया था, लेकिन गुलामुद्दीन व व्यवसायी के बीच अभी तक कोई कनेक्शन नहीं मिल सका है।

व्यवसायी का नाम लिया, लेकिन साबित नहीं कर पा रहा

पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन ने व्यवसायी तय्यब अंसारी के कहने पर हत्या करने की जानकारी दी। हत्या के बाद बदले में ‘अच्छा’ मिलने का बताया। पुलिस का मानना है कि बड़ी राशि के बगैर हत्या कैसे की? उसे अग्रिम भी मिलते, लेकिन उसके पास रुपए के लेन-देन के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिर भी अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

शव गाड़कर बेफिक्र था आरोपी, दुकान के काम किए

पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन ने 27 व 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि में ही अनिता चौधरी की हत्या कर दी थी। दूसरे दिन साढ़े तीन बजे शव के टुकड़ों को मकान के बाहर गाड़ दिए थे। इसके बाद वह बेफिक्र हो गया था। वह सरदारपुरा बी रोड पर अपनी ड्राई क्लिनिंग की दुकान गया था और रोजमर्रा के काम किए थे। उसने ग्राहकों को कपड़े भी सप्लाई किए थे। 29 अक्टूबर की शाम पुलिस गुलामुद्दीन के घर पहुंची थी, जहां पत्नी मिली थी। उसने पति को पुलिस के आने की जानकारी दी थी। तब वह सकते में आ गया था और रात को निजी बस से अहमदाबाद भाग गया था।

महिला को वीडियो से कर चुका है ब्लैकमेल

परिजन से पूछताछ में सामने आया कि गुलामुद्दीन फितरती और अपराधी किस्म का है। वह एक महिला को वीडियेा के मार्फत ब्लैकमेल कर चुका है। यह वीडियो मोबाइल से डिलीट करने के बावजूद उसने वापस हासिल कर लिया था और उसे ब्लैकमेल करने लग गया था।