scriptकोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची जोधपुर | The second batch of Covid vaccine reached Jodhpur | Patrika News

कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची जोधपुर

locationजोधपुरPublished: Jan 22, 2021 06:56:17 pm

कुछ टीकाकरण सेंटर बदले

कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची जोधपुर

कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची जोधपुर

जोधपुर. कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप गुरुवार को जोधपुर पहुंच गई। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। गुरुवार को राज्य स्तर से जोधपुर के लिए 3500 वैक्सीन वायल यानी कि 35 हजार डोज की दूसरी खेप प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन को जयपुर से सडक़ मार्ग के माध्यम से इंसुलेटेड वैक्सीन वैन से कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर वैक्सीन को झालामंड स्थित वैक्सीन भंडारगृह में रखवाई गई है। गौरतलब है कि पहली खेप में जोधपुर जिले को 36070 डोज प्राप्त हुई थी। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कोविड वैक्सीनशन अभियान के प्रथम चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नौ टिकाकरण केंद्रों की अनुमति प्रदान की गई है।
कुछ टीकाकरण सेंटर बदले
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिले को नौ वैक्सीनशन साइट का आवंटित की गई। इसमें कुछ सेंटर्स बदले गए हैं। शुक्रवार को आयोजित होने वाले सत्र के लिए जोधपुर शहर के एम्स जोधपुर,मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी, मंडोर सैटेलाइट, यूसीएचसी रेजीडेंसी, निजी अस्पताल गोयल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लूणी ब्लॉक के झंवर, फलौदी ब्लॉक के लोहावट, बाप ब्लॉक के बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो