RAILWAY--ये ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से
अजमेर मण्डल : चल रहा दोहरीकरण कार्य

जोधपुर।
रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य चल रहा है। मदार-मारवाड़ जंक्शन रेलखण्ड पर नॉनइण्टर लॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम 9 से 11 तक , 19 व 20 मार्च को जोधपुर-मेड़ता रोड-फु लेरा होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 05014 काठगोदाम-जैसलमेर 8 से 10 मार्च तक, 18 व 19 मार्च को फ ुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर, गाड़ी संख्या 09707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 8 से 10 मार्च तक मारवाड जंक्शन.-जोधपुर-मेड़ता रोड-फ ुलेरा, 09708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 8 से 10 मार्च तक फ ुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड जंक्शन होकर चलेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 02248 अहमदाबाद-ग्वालियर, 04312 भुज-बरेली, 19 मार्च को मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा, 04321 बरेली-भुज 19 मार्च को फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबन्दर 18 मार्च को फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, 09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर 18 व 19 मार्च को मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा, 09565 ओखा-देहरादून 19 मार्च को मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा, 09566 देहरादून-ओखा 21 मार्च को फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, 09707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 18 व 19 मार्च को मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा व 09708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 18 व 19 मार्च को फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी।
-------
ये रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 18 व 19 मार्च तथा गाड़ी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 19 व 20 मार्च को रद्द रहेगी।
--
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज