बीएसएनएल कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
.लोहावट कस्बे में पल्ली रोड पर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने कार्यालय के कमरों के ताले तोड़कर बैटरी, केबल आदि सामान चुराकर ले गए।

लोहावट (जोधपुर) . लोहावट कस्बे में पल्ली रोड पर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने कार्यालय के कमरों के ताले तोड़कर बैटरी, केबल आदि सामान चुराकर ले गए।
बीएसएनएल के कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल जयपाल ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे ड्यूटी पर कार्यालय में आया। उस दौरान मुख्य गेट का ताला खोलकर कार्यालय में पहुंचने के दौरान चैनल गेट एवं अंदर के तीन कमरों के ताले टूटे हुए तथा दरवाजे खुले हुए पाए गए।
कमरों के अंदर सामान भी अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था। कमरों में इंजन रूम में 12 वॉल्ट की बैटरी, एमडीएफ रुम से करीब 30-40 मीटर डीसी केबल, टूल बैग, दीवार पंखा एवं इलेक्ट्रिक सामान, 12 एफडब्लूटी व उसकी छोटी बैटरी गायब मिले। जिसे अज्ञात चोर ले गए।
लोहे के तार काट दीवार फांद कर घुसे चोर
बीएसएनएल कार्यालय में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर दीवार को फांदकर अंदर घुसे। दीवार पर लोहे के तार लगाए है। जिन्हें चोरों ने काट कर दीवार को फांदा तथा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस इसी रास्ते से बाहर निकले। इधर चोरी की जानकारी पर लोहावट पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मौका-मुआयना किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज