
Mining dispute : तीन ग्रामीण व लीज होल्डर कम्पनी के आठ कर्मचारी गिरफ्तार,Mining dispute : तीन ग्रामीण व लीज होल्डर कम्पनी के आठ कर्मचारी गिरफ्तार
जोधपुर।
डांगियावास थाना पुलिस (Police station Dangiawas) ने खारी कला गांव (Khari kalan village) में बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों व बजरी लीज होल्डर कमपनी (Bajari Lease holder company) के बीच उपजे बवाल के मामले में ग्यारह जनों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों के संबंध में जांच व तलाश की जा रही है।(Dispute in Bajari mining) (11 arrested in bajari mining dispute)
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि गत 15 नवम्बर को बवाल के मामले में गांव की एक महिला, खारी कला निवासी राजेन्द्र सिंह चारण के मार्फत घायल ग्रामीण और लीज होल्डर कम्पनी सूर्या एसोसिएट्स के प्रतिनिध हनुमानगढ़ जिले में धानसिया गांव निवासी दलीप पुत्र लक्ष्मणराम की तरफ से तीन एफआइआर दर्ज की गई है। कम्पनी की तरफ से दर्ज एफआइआर में खारी कला गांव निवासी मांगीलाल (72) पुत्र किशनाराम जाट, नाथूराम (27) पुत्र भंवरलाल गुर्जर और चेतन (25) पुत्र गणपतराम गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
वहीं, घायलों की तरफ से दर्ज मामले में लीज होल्डर कम्पनी के कर्मचारी पंजाब में फरीदकोट निवासी आकाशदीप (19) पुत्र बुद्धसिंह चौहान, धर्मप्रीतसिंह (19) पुत्र सुरजीतसिंह, यूपी में बजनोर निवासी आकाशदीप (19) पुत्र नानकचंद, यूपी में मथुरा निवासी वंशीलाल उर्फ वंश (21) पुत्र विजयसिंह उर्फ विजयपाल जाट, श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर निवासी मोहन उर्फ कन्नु (24) पुत्र चनाराम मेघवाल, प्रकाशराम (27) पुत्र चैनाराम मेघवाल, अमृतपालसिंह (27) पुत्र जगदेवसिंह और सुमित उर्फ सन्नी (29) शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनासे एक एसयूवी भी जब्त की गई है। इनको शु्क्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published on:
17 Nov 2022 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
