जोधपुर

NW RAILWAY–जोधपुर रेलवे वर्कशॉप को क्रमोन्नत करने का समय

- रेल विद्युतीकरण कार्य तय सीमा में पूरा करवाने का प्रयास

less than 1 minute read
Feb 11, 2022
NW RAILWAY--जोधपुर रेलवे वर्कशॉप को क्रमोन्नत करने का समय

जोधपुर।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल वर्कशॉप को आईसीएफ कोचों की जगह एलएचबी कोचों के रखरखाव के रूप में क्रमोन्नत करने का प्रयास किया जाएगा।जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने शुक्रवार को जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कहा कि भारतीय रेलवे में आने वाला समय पारंपरिक आईसीएफ कोचों की जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एलएचबी (लिंक हाफ मेन बुश) कोचों का है और अब अनेक ट्रेनों का संचालन इन्हीं कोचों के रैक से किया जाने लगा है, तो ऐसे में जोधपुर वर्कशॉप को भी एलएचबी कोचों के रखरखाव के लिए विकसित करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप की कार्यक्षमता में विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा।
--

तय समय पर पूरा होगा विद्युतीकरण
रेल विद्युतीकरण के बारे में शर्मा ने बताया कि समूचे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में रेल विद्युतीकरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। जोधपुर मंडल में जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन खंड पर रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है तथा मार्च 2022 तक व समूचे जोधपुर मंडल पर दिसम्बर 2023 तक रेल विद्युतीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। पूरी उम्मीद है इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करवा लिया जाएगा।

----

सांसद मोइत्रा की टिप्पणी से जैन समाज आक्रोशित
जोधपुर।
टीएसपी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी से जैन समाज आक्रोशित है। जैन गौरव समिति ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सांसद मोइत्रा को जैन समाज से माफ ी मांगने की मांग की। समिति प्रदेशाध्यक्ष लालचंद लूंकड़ ने बताया कि गत 3 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद महुआ मोइत्रा ने जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जैन युवाओं को मांसाहार करने वाला बताया। उनकी इस टिप्पणी से देशभर में जैन समाज में रोष है।

Published on:
11 Feb 2022 11:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर