scriptट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार | Tractor theft accused arrested | Patrika News

ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Oct 31, 2020 07:11:08 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

जैतारण से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बिलाड़ा (जोधपुर). करीब तीन माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को जैतारण से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनीषदेव ने बताया कि 27 जुलाई को झाक निवासी नवरतन पुत्र बाबुलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका ट्रैक्टर रहवासीय बाड़े में खड़ा था जिसे कोई चुरा कर ले गया। पुलिस ने अनुसंधान करने पर चोरी का ट्रैक्टर खरीदने वाले हुकमाराम निवासी सेठन पीसांगन को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे पूछने पर उसने बताया कि वह ट्रैक्टर मुन्नाराम पुत्र मोडाराम बावरी निवासी बलाड़ा आनन्दपुर कालु से खरीदा गया। उसकी जानकारी मिली कि वह जैतारण उपकारागार में है तो पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां न्यायाधीश ने उपकारागार भिजवाने के आदेश दिए।निप्र

कुल्हाड़ी से हमला व लज्जाभंग करने का मामला दर्ज
लोहावट (जोधपुर)थाना क्षेत्र के शैतानसिंहनगर में कुल्हाड़ी से हमला व लज्जाभंग करने के परस्पर मामले दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार शैतानसिंहनगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे वह अपने खेत में कार्य कर रहा था। उस समय तीन व्यक्ति आए तथा जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया। इससे उसके हाथ, पैरा पर चोट आई। वहीं दूसरे पक्ष में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह दस बजे एवं उसका पति एक नलकूप पर कृषि कार्य कर रहे थे। उस समय शैतानसिंहनगर निवासी एक व्यक्ति उनकी कृषि भूमि पर वृक्ष काट रहा था। उसके मना करने पर उसे धक्का देकर गिरा दिया तथा कपड़े फाड़कर लज्जाभंग की। चिल्लाने पर आस-पास से लोग आए तथा बीच-बचाव किया। पुलिस ने दोनों रिपोर्ट पर मामले दर्ज कर जांच शुरू की है। (निसं)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो