
आइपीएस अधिकारी राजर्षि राज वर्मा
जोधपुर.
कार्मिक विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा आइपीएस के सात अधिकारियों के तबादले किए। आइपीएस अधिकारी राजर्षि राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर लगाया गया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) का पद रिक्त हो गया है।
आदेश के तहत आइपीएस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, ओमप्रकाश (द्वितीय) को पुलिस महानिरीक्षक रेंज अजमेर, प्रदीप मोहन शर्मा को उप महानिरीक्षक रेंज पाली, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त (क्राइम) आयुक्तलाय जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक सलूम्बर और राजर्षि राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर लगाया गया है। आइपीएस शरद चौधरी के एसपी झुंझुनूं तबादला होने से जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) का पद रिक्त हो गया। इसका अतिरिक्त प्रभार डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा को सौंपा गया है।
Published on:
17 Aug 2024 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
