जोधपुर : तडक़े दो घंटे में फोड़ डाले बीस कारों के कांच

Vikas Choudhary | Publish: Sep, 02 2018 09:42:51 PM (IST) Jodhpur, Rajasthan, India
- चौहाबो थाना क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में दहतश
- बाइक पर हेलमेट व नकाबपोश थे तीनों हमलावर, सीसीटीवी फुटेज से तलाश के प्रयास
जोधपुर.
पुलिस की रात्रिकालीन गश्त के बावजूद एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने रविवार तडक़े चौहाबो थानान्तर्गत आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में उत्पात मचाते हुए मकानों के बाहर खड़ी करीब बीस कारों के कांच फोड़ डाले। यह वारदातें सिर्फ डेढ़ से दो घंटे के बीच का है। पुलिस ने कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो तीनों युवक नजर आ गए। इनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार चौहाबो में पीपली चौराहे के पास शंकर नगर, राम नगर, श्रीराम नगर, आदित्य नगर, वैष्णव नगर, सूरज नगर, भगवान महावीर नगर, हरिओम नगर, आदिनाथ नगर व १७ ई सेक्टर में रविवार तडक़े करीब चार से छह बजे के बीच बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उत्पात मचाया। चालक ने हेलमेट व दो अन्य युवकों ने कपड़े से मुंह ढंक रखा था। हाथों में लाठी-डंडे व बैस बॉल के बैट लिए तीनों युवकों ने दो घंटे के अंतराल में आधा दर्जन कॉलोनियों में मकानों के बाहर खड़ी करीब बीस कारों में तोड़-फोड़ मचा दी। कारों के कांच फूट गए।
आवाजें सुनकर कुछ कार मालिक बाहर आए, लेकिन तब तक तीनों युवक भाग चुके थे। वहीं, कुछ कार मालिक सुबह होने पर बाहर आए तो वारदात का पता लगा। पीडि़त लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्षेत्र के कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बिना नम्बर की एक बाइक पर तीनों युवक नजर आए हैं। जिनकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं लग पाया है।
इनकी कारों को बनाया निशाना
बदमाशों ने भगवान महावीर नगर निवासी सौरभ जैन, सूरज नगर निवासी मनोज कुमार, हरिओम नगर निवासी मुकुल कुमार, १७ई निवासी कृष्ण कुमार, विजय मूंदड़ा व अर्जुन शारदा, रामनगर निवासी टीकमदास, धर्मेन्द्र, ज्ञानचंद परिहार, किशन गहलोत, संजय बाहेती, प्रदीप लालवानी, शंकर नगर निवासी मुकेश कृपलानी, भींयाराम जाट, सौरभ जैन, आदिदास नगर निवासी जितेन्द्र भंसाली, सुरेश परिहार, वैष्णव नगर निवासी प्रदीप सोनी और संजय माथुर की कारों को नुकसान पहुंचा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज