23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में बनेगा विश्व का अनूठा और सबसे ऊंचा शिवलिंग, 25 लाख रुद्राक्ष से होगा निर्माण

श्रावण मास में जोधपुर के ओसियां में 25 लाख रुद्राक्ष से बनेगा सवा तेतीस फीट ऊंचा शिवलिंग...

2 min read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Jun 24, 2017

unique and highest Shiva Linga in Jodhpur

unique and highest Shiva Linga in Jodhpur

शिव भक्तों के लिए इस साल श्रावण मास में जोधपुर से अच्छी खबर है। जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में इस बार विश्व का सबसे अनूठा और ऊंचा शिवलिंग बनेगा। यह शिवलिंग रूद्राक्ष का होगा, जिसकी तैयारी तीन महीने से चल रही है। सवा तेतीस फीट ऊंचे इस शिवलिंग को बनाने के लिए 25 लाख रुद्राक्ष नेपाल के विराट नगर एवं नेपाल गंज से मंगवाए हैं।

READ MORE: जोधपुर में बरस रहे इंदर राजा, यूं बादल-सूरज का चलता रहा लुकाछिपी का खेल


आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी ने बताया कि यह शिवलिंग तीन लाख स्क्वायर मीटर जगह में बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए धर्मपुर (गुजरात) के 160 कारीगर लगे हैं। रुद्राक्ष महाशिवलिंग परंपरा के सर्जक बटुक भाई व्यास के सान्निध्य में रविवार 9 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से 17 जुलाई (अष्टमी) तक महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ तथा शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक रुद्राक्ष का कोई भी शिवलिंग विश्व में कहीं भी नहीं बना है और जो शिवलिंग अभी तक सबसे ऊंचा बना है, वह अधिकतम 31 फीट ऊंचा ही है। जोधपुर में बन रहे शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट से अधिक होगी।

READ MORE: बस कुछ और इंतजार...जोधपुर में जल्द शुरू होगा 111 करोड़ की लागत से बना मल्टीलेवल आरओबी

अप्रेल में ही शुरू हो गई तैयारियां

इस शिवलिंग के निर्माण को लेकर तैयारियां अप्रेल माह से ही शुरू हो गई थी। सर्वप्रथम 5 अप्रेल को धर्मपुर गुजरात में रुद्राक्ष का चयन किया गया। इसके लिए दो महीने सात दिन तक इन रुद्राक्ष दिन रात काम चला कर साफ किया गया। साथ ही यह भी देखा गया कि कहीं कोई रूद्राक्ष खंडित तो नहीं है।

इसके बाद इन सभी रूद्राक्ष की मालाएं बनाई गई। जो शिवलिंग बनाने में काम आएंगी। इसके बाद यह रुद्राक्ष पैक करवाकर रखा गया है। फिलहाल शिवलिंग की शक्ति पीठ का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें करीब 40 हजार ईंटे लगी है। शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जाएगा। आयोजन में महाशिवलिंग का अभिषेक कैलाश मानसरोवर के नाम से होगा। साथ ही रूद्राक्ष के पौधे का पूजन भी किया जाएगा।

READ MORE: OMG! मौसम खुशनुमा होने पर मोर ने यूं मस्त होकर किया रेन डांस, देखें वीडियो


इनका कहना है

प्रत्येक रूद्राक्ष शिव के समान है। लाखों रूद्राक्ष के अर्चन और अभिषेक से लाखों शिव की पूजन का फल प्राप्त होगा। - बटुक भाई व्यास, रूद्राक्ष महाशिवलिंग परम्परा के सर्जक

ये भी पढ़ें

image