scriptसडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग देख भडक़े ग्रामीण | Use of poor material in road construction | Patrika News

सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग देख भडक़े ग्रामीण

locationजोधपुरPublished: Oct 12, 2018 11:40:29 pm

Submitted by:

pawan pareek

भोपालगढ (जोधपुर). आसोप से गारासनी सडक़ का इन दिनों नवीनीकरण का काम भी किया जा रहा है। लेकिन इस सडक़ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ।

Use of poor material in road construction

सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग देख भडक़े ग्रामीण

भोपालगढ (जोधपुर). आसोप से गारासनी जाने वाली खस्ताहाल सडक़ का इन दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पुनर्निर्माण करवाने के साथ नवीनीकरण का काम भी किया जा रहा है। लेकिन इस सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करने पर शुक्रवार को गारासनी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सडक़ निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस बात की सूचना मिलने पर आसोप पुलिस थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया।
वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने भी मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को सडक़ निर्माण में अच्छी गुणवत्ता के निर्माण सामग्री काम में लेने एवं मानकों के अनुसार सडक़ निर्माण करवाने की सख्त हिदायत दी। जिसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

क्षेत्र के आसोप कस्बे से निकलकर गारासनी गांव की ओर जाने वाली सडक़ पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त एवं खस्ताहाल बनी हुई थी। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने भी मुद्दा उठाया और ग्रामीणों ने भी सडक़ बनाने की मांग की थी। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने करीब 5-7 दिन पहले ही इस सडक़ के नवीनीकरण का काम शुरू किया था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी से सडक़ नवीनीकरण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से सडक़ बेहद कम गुणवत्ता वाली बनवाई जा रही थी।
हालात यह थे कि आगे-आगे सडक़ निर्माण का काम चल रहा था और पीछे-पीछे सडक़ अभी से ही उखडऩे लग गई थी। ऐसे में शुक्रवार को गारासनी गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और यहां के लोगों ने युवक कांग्रेस के पाली लोकसभा महासचिव महिपाल जाखड़ एवं पूर्व सरपंच सत्यनारायण हरिजन की अगुवाई में कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही इन लोगों ने सडक़ निर्माण का काम भी रुकवा दिया और यह चेतावनी भी दी कि जब तक सडक़ निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा, तब तक वे आगे सडक़ का निर्माण नहीं होने देंगे।
इस दौरान मौके पर यूथ कांग्रेस के महिपाल जाखड़ व पूर्व सरपंच सत्यनारायण हरिजन के साथ ही राजेंद्र मेघवाल, भीखाराम गारू, सीताराम जाखड़, रामनिवास गारु, संपूर्णानंद, संजय ताड़ा, भीरमराम मेघवाल, पूनमसिंह, रामकवार गारू सहित दर्जनों ग्रामीण एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
ठेकेदार को निर्देश दिए है

गारासनी से आसोप कस्बे के बीच चल रहे सडक़ के नवीनीकरण के काम में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत की थी। जिस पर मैंने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण कार्य करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सडक़ निर्माण के काम में किसी भी स्तर पर कोताहि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
– दिनेश वैष्णव, सहायक अभियंता, सानिवि भोपालगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो