scriptकोरोना ने लगाया जोधपुर में वैक्सीनेशन चेन पर ब्रेक, टीके नहीं लगने से शिशुओं पर मंडरा रहा खतरा | vaccination of children stopped during coronavirus lockdown | Patrika News

कोरोना ने लगाया जोधपुर में वैक्सीनेशन चेन पर ब्रेक, टीके नहीं लगने से शिशुओं पर मंडरा रहा खतरा

locationजोधपुरPublished: May 28, 2020 01:57:48 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

शहर में कोरोना वायरस ने निजी व सरकारी अस्पतालों की आउटडोर, इमरजेंसी व सर्जरी सेवाओं को तो प्रभावित किया ही, लेकिन अस्पतालों में रोजमर्रा में होने वाले टीकाकरण पर भी ब्रेक लगा दिया। जहां जिले में प्रतिमाह औसतन 5 हजार से अधिक बच्चों के टीक लगते थे, वहीं 500 टीकाकरण भी नहीं हुआ।

vaccination of children stopped during coronavirus lockdown

कोरोना ने लगाया जोधपुर में वैक्सीनेशन चेन पर ब्रेक, टीके नहीं लगने से शिशुओं पर मंडरा रहा खतरा

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस ने निजी व सरकारी अस्पतालों की आउटडोर, इमरजेंसी व सर्जरी सेवाओं को तो प्रभावित किया ही, लेकिन अस्पतालों में रोजमर्रा में होने वाले टीकाकरण पर भी ब्रेक लगा दिया। जहां जिले में प्रतिमाह औसतन 5 हजार से अधिक बच्चों के टीक लगते थे, वहीं 500 टीकाकरण भी नहीं हुआ। इससे राज्य सरकार भी चिंतित है। सभी टीकों का अलग-अलग निर्धारित समय: डॉ. अनुराग डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. अनुरागसिंह कहते हैं कि हरेक टीके का अलग-अलग समय निर्धारित है। पैरेंट़्स उसी अवधि में बच्चों का वैक्सीनेशन कराए। यदि किसी ने प्राइमरी टीका लगा लिया है और बूस्टर में विलंब कर रहे है तो पहले लगाए गए टीके का प्रभाव धीमा पड़ जाता है। बाद में अतिरिक्त डोज देने की आवश्यकता रहती है।
जिला कलक्टर ने 48 कोरोना वॅारियर्स को किया सम्मानित
जोधपुर. कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोविड-19 के तहत सराहनीय कार्य करने वाले 48 कोरोना वॅारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल चोयल, जन स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश बाजिया, एकाउंटेंट रामप्रताप शुक्ला, एएनएम सरोज कुमावत, फार्मासिस्ट गजेन्द्र खींची, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शोभा गहलोत, बूथ लेवल अॅाफिसर जयदीप खेतानी, जितेन्द्रसिंह, हिम्मतसिंह, अखिलेश चौधरी, शौर्यवर्धन सिंह, परमिला बेनिवाल, अशोक कुमार, भोमाराम, अर्पिता भाटी, महिपालसिंह, श्यामसुन्दर जटिया, गोविन्दराम, वीरेन्द्रपाल, बीएलओ सुपरवाइजर सोनाराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महामंदिर के डॉ मुकेश अरोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजेएस की एएनएम श्यामी देवी, डॉ चारू कौल, मदेरणा कॅालोनी के डॉ देवेन्द्रसिंह राठौड़, सुनिता प्रजापत, सेटेलाइट हॅास्पीटल डिगाडी की एएनएम एकता, नर्सिंग स्टाफ पुखराज, बालेसर के डॉ देवेन्द्र सैन, एएनएम बेबी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महामंदिर की एएनएम ज्योति विश्नोई, एलटी रानी राठौड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदेरणा कॅालोनी के डा प्रेमसिंह, बीएलओ प्रियंका गोस्वामी एवं महामंदिर की एएनएम मंजू चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मदनसिंह परिहार, प्रभारी कोरन्टाईन सेंटर आंगणवा मुकेश, सफाई कर्मचारी जितेन्द्र, संतोष राम, जगदीश, अमरदीप एवं अनिल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरआरटी टीम इंचार्ज डा. रईस खान मेहर, टीम बेम्बर डा. नीरज सोनी, डा. ईमरान खान, डा. सज्जन सिंह, डा. फेजान हाश्मी, डा. रोनक माथुर तथा डा. ज्ञानेन्द्र जोशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो