scriptवाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश | Vehicle thief gang's network exposed | Patrika News

वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश

locationजोधपुरPublished: Sep 26, 2019 12:02:40 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

आऊ (जोधपुर ). भोजासर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चौपहिया व दो दुपहिया वाहन बरामद करने के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।

वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश

वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश

आऊ (जोधपुर ). भोजासर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के कब्जे से तीन चौपहिया व दो दुपहिया वाहन बरामद करने के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। भोजासर थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि साठिका निवासी नगाराम पुत्र जेठाराम मेघवाल, राजेन्द्रसिंह पुत्र चतरसिंह राजपूत निवासी करणू थाना पांचौड़ी जिला नागौर, मदनलाल पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी बड़ीसिड्ढ थाना बाप तथा वाहनों पर इंजन व चेसिस नंबर घिसकर फर्जी नम्बर लिखने वाला मिस्त्री मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद सदीक मुसलमान निवासी बासनी पुलिस थाना नागौर सदर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करते हुए वाहन चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर चोर गिरोह के कब्जे से दो बोलेरो डीआई, एक स्कॉर्पियो तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। उक्त बरामद गाडि़यों में से एक बोलेरो गांव साठिका थाना पांचौड़ी जिला नागौर से चुराना सामने आया है। अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है, अधिकतर वाहनों के इंजन व चेसिस नम्बर घिसकर नए नम्बर ठोके हुए है। पुलिस टीम को और चोरी के वाहनों के बरामद होने की संभावना है। थानाधिकारी राजपुरोहित के साथ घेवरराम सउनि, हुकमाराम मुख्य आरक्षी, कांस्टेबल भरमलराम, सहीराम, भागीरथ विश्नोई, शैतानाराम, अशोककुमार, भागीरथप्रसाद, प्रकाश, श्रवणकुमार, महीपाल, सांवरलाल, कमाण्डो भरत व दिनेशकुमार की विशेष भूमिका रही। टीम को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की है। (निसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो