30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा तस्करी के आरोपी की 2.01 करोड़ रुपए के वाहन फ्रीज

- एनसीबी की कार्रवाई : अब तक कुल 2.37 करोड़ रुपए की सम्पत्ति फ्रीज

2 min read
Google source verification
NCB mehrammmmmm

आरोपी मेहराम

जोधपुर.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने गत वर्ष 4 करोड़ रुपए का अवैध गांजा जब्त करने के मामले में एक और आरोपी की 2.01 करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति (वाहन) फ्रीज करवाए। नई दिल्ली में सफेमा की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत एनसीबी की इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। इस मामले में अब तक 2,36,99,768 रुपए की चल सम्पत्ति फ्रीज की जा चुकी है।

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि गत वर्ष मई में झालामण्ड बाइपास पर मोगड़ा से गुड़ाबिश्नोइयान जा रही बोलेरो पिकअप और फिर गुड़ाबिश्नोइयान गांव के मंगल नगर में मकान से 170 पैकेट में भरा 866 किलो गांजा जब्त किया गया था। मौके से दो जनों को पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ के बाद मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके साथ ही आरोपियों की सम्पत्ति चिह्नित कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ में फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की गई।

अचल सम्पत्ति फ्रीज करने की पुष्टि

एक आरोपी के पास छह वाहन होने का पता लगा। ब्यूरो ने जांच की तो आरोपी के पास 38.67 लाख रुपए की एक जेसीबी, 40.51 लाख रुपए का एक भारी वाहन, 1.21 करोड़ 62 लाख रुपए के तीन ट्रक और 69 हजार रुपए की एक बाइक होने की पुष्टि हुई। ब्यूरो ने इन्हें फ्रीज करने के लिए दिल्ली में सफेमा को प्रस्ताव भेजा। सुनवाई के बाद सफेमा ने बुधवार को अचल सम्पत्ति फ्रीज करने की पुष्टि की। जिसकी सम्पत्ति फ्रीज की गई उस आरोपी का नाम मेहराम बताया जाता है।

कुल 2.28 करोड़ की सम्पत्ति फ्रीज

इससे पहले ब्यूरो ने मुख्य आरोपी बलदेवसिंह की चल सम्पत्ति भी फ्रीज की थी। उसके पास आठ लाख रुपए की एक कार और 27.50 लाख रुपए का एक ट्रक था। इस कार्रवाई को भी सफेमा से पुष्टि की जा चुकी है। अब 2,01,49,768 रुपए की चल सम्पत्ति और फ्रीज की गई है।