
Millind Gaba
म्युजिक एम जी के नाम से मशहूर गायक मिलिंद गाबा सोमवार को एक म्युजिक एलबम की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे। शूटिंग मारवाड़ क्षेत्र के जैसलमेर जिले में स्थित सम के धोरों में होनी है। एलबम शूट के लिए मॉडल्स पहले ही यहां पहुंच चुकी है। मिलिंद यहां से सड़क मार्ग द्वारा जैसलमेर के लिए रवाना हो गए।
मिलिंद गाबा सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। बतौर एक्टर वो पंजाबी फिल्म स्टूपिड 7 में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक कई गाने गाए हैं। मीका के साथ गाबा का फिल्म वेलकम बैक में गाया टाइटल ट्रैक भी लोगों ने खासा पसंद किया।
Published on:
20 Mar 2017 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
