scriptग्रामीणों ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर जड़ा ताला | Villagers lock down vaccination center | Patrika News

ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर जड़ा ताला

locationजोधपुरPublished: May 21, 2021 01:02:24 am

Submitted by:

pawan pareek

लवेरा बावड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर बनाए 18 प्लस से 44 आयु वर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर गुरुवार को युवाओं के साथ ग्रामीणों ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाए वैक्सीनेशन सेन्टर पर विरोध प्रकट करते ताला जड़ दिया।

ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर जड़ा ताला

ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर जड़ा ताला

लवेरा बावड़ी (जोधपुर). उपखण्ड मुख्यालय पर बनाए 18 प्लस से 44 आयु वर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर गुरुवार को युवाओं के साथ ग्रामीणों ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाए वैक्सीनेशन सेन्टर पर विरोध प्रकट करते ताला जड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से शुरू किए 18 प्लस आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण के लिए केन्द्र बनाकर राहत देने की बजाय दुविधा में डाल रही हैं। वैक्सीनेशन में अधिकतर स्लॉट जोधपुर के साथ ही अन्य जिलों को आवंटित हो जाते हैं। ऐसे में स्लो नेट के कारण स्लॉट आवंटित नही हो पाता हैं। टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कार्यपालक मजिस्टे्रट धन्नाराम गोदारा, खेड़ापा थाना प्रभारी सीआई राजीव भादू,चौकी प्रभारी जालाराम चौधरी के वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंच गए और ग्रामीणों से समझाइश कर वैक्सीनेशन चालू करवाया। गौतमचन्द विसावा, सुरेश बांता, गौतमचन्द भण्डारी , महेन्द्र भण्डारी, कुलदीपसिंह, कुंबाराम टाक, बिरम देवड़ा, गिरिराज, राधाकिशन सहित कई ग्रामीणों ने मांग की 18 प्लस टीकाकरण को लेकर आ रही प्रक्रिया को सरल किया जाए।
ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर सिस्टम में सुधार की मांग करते हुए कहा वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो