
श्वानों के चंगुल में फंसे हिरण को ग्रामीणों ने बचाया
भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखण्ड क्षेत्र के नांदिया प्रभावती व देवातड़ा गांव की सरहद के बीच स्थित भोमजी ओसू की ढाणी के पास मंगलवार देर शाम को आवारा श्वानों ने आबादी इलाके के नजदीक विचरण कर रहे एक हिरण को अपने चंगुल में ले लिया और नोंच-नोंचकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। लेकिन इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों ने दौडकऱ घायल हरिण को छुड़ाया और उसकी जान बचाने के साथ ही भोपालगढ़ कस्बे में स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। जहां पर स्थानीय विश्नोई धर्मशाला के महंत स्वामी सत्यप्रकाश महाराज समेत कई ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।
विश्नोई धर्मशाला भोपालगढ़ के महंत स्वामी सत्यप्रकाश महाराज ने बताया कि क्षेत्र के देवातड़ा गांव के भोमजी की ढाणी के पास मंगलवार की शाम को ढाणी के आबादी इलाके के नजदीक आवारा श्वानों ने एक हरिण को अपने चंगुल में ले लिया और उसे नोंचने लगे। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर घाव बन गए और खून भी बहने लगा। लेकिन इस दौरान वहां से गुजर रहे गोपाराम सियाग, राकेश, नैनाराम व विनोद सियाग आदि लोगों ने उसे देख लिया और श्वानों से छुड़ाते हुए हरिण की जान बचाई। बाद में ये लोग गंभीर रुप से घायल हरिण को भोपालगढ़ कस्बे में स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर महंत स्वामी सत्यप्रकाश व वन विभाग के वनरक्षक प्रकाश भाकर, भंवरलाल व कुशालराम ने घायल हरिण की देखभाल की एवं पशु चिकित्सक डॉ. राकेश शर्मा को बुलकार उपचार भी करवाया।
Published on:
09 Feb 2021 10:12 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
