26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Viral Video : कलयुगी बेटा सरेराह तपती सड़क पर घसीटता रहा मां को, लोग बने मुकदर्शक

मां को घसीटने का वीडियो वायरल, पुष्टि नहीं हो पाई

Google source verification

बावड़ी तहसील के डांवरा गांव की बताई जा रही है घटना

विकास चौधरी/ जोधपुर . जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो विचलित करने वाला है। ग्रामीण इलाके के इस वीडियो में एक व्यक्ति बुजुर्ग महिला को घसीटता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो जोधपुर जिले में डांवरा गांव का बताया जाता है लेकिन अभी तक न तो कोई पुष्टि हुई है और न ही पुलिस की कोई कार्रवाई। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति उसका बेटा है और यह व्यक्ति नशे में धुत होकर अपनी मां को घसीट रहा है। यह घटना भी मदर्स डे की ही बताई जा रही है। वायरल हुई जानकारी के अनुसार यह वीडियो जोधपुर के पास डांवरा गांव का है। गांव का एक शराबी व्यक्ति नशे में अपनी बुजुर्ग मां को घसीट रहा है लोग इस व्यक्ति के अपने मां पर अत्याचार की निंदा कर रहे हैं, उस पर थू थू कर रहे हैं। दूसरी और एक और जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार इस वृद्धा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह सड़क के बीच बैठकर आने जाने वाले लोगों को गालियां दे रही थी और पत्थर फेंक रही थी। ऐसे में उसका बेटा उसे घर ले जाने का प्रयास कर रहा है । मां वहां से हटना नहीं चाहती और घर नहीं जाना चाहती। इसलिए वह उसे जबरन घर ले जाने का प्रयास कर रहा है। हकीकत क्या है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़