
सरपंच सहित सौ लोगों के नाम मतदाता सूची हटाए, मामला हाईकोर्ट में
जोधपुर.
ओसियां तहसील में बेरडों का बास ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से सरंपच समेत 100 मतदाताओं के नाम काटकर दूसरी ग्राम पंचायत में डालने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। बेरड़ो के बास के मतदाताओं के नाम महादेव नगर ग्राम पंचायत में डालने पर ग्रामवासियों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट ने जिला कलक्टर को मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
अधिवक्ता जितेंद्र पारासरिया ने बताया कि बेरडों का बास ग्राम पंचायत में वार्ड नम्बर पांच के करीब 100 मतदाताओं के नाम काट कर जिला प्रशासन ने तिंवरी तहसील की ग्राम पंचायत महादेव नगर में डाल दिए। इनमें बेरडों के पास के सरंपच का नाम भी दूसरी पंचायत में जोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी 4 दिसम्बर को इसकी शिकायत जिला कलक्टर से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर जयप्रकाश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। न्यायाधीश अरुण भंसाली की एकल पीठ ने नोटिस जारी कर जिला कलक्टर को 15 जनवरी तक पक्ष रखने का आदेश दिया।
Published on:
12 Jan 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
