रालोपा के नेता राजेंद्र छबरवाल ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। बुधवार को ओवरहेड पानी की टंकी पर जा चढ़े। जहां से नारेबाजी की और समस्या का स्थाई समाधान की मांग रखी। इसके बाद बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खाेजा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। समझाइश कर नीचे उतारा। इसके बाद पीएचईडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
10 दिन बाद टंकी पर देंगे धरना
सरपंच सुआ देवी तांडी के साथ ग्रामीणों व छबरवाल ने बताया कि यदि इस समस्या का 10 दिन में समाधान नहीं होता है तो वे फिर से टंकी पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
सरपंच सुआ देवी तांडी के साथ ग्रामीणों व छबरवाल ने बताया कि यदि इस समस्या का 10 दिन में समाधान नहीं होता है तो वे फिर से टंकी पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
शहर के समीप बनाड़ गांव व आस-पास की कॉलोनियों में पेयजल समस्या से त्रस्त एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। आरोप है कि क्षेत्र में 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। अधिकारियाें से गुहार लगाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती।
रालोपा के नेता राजेंद्र छबरवाल ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। बुधवार को ओवरहेड पानी की टंकी पर जा चढ़े। जहां से नारेबाजी की और समस्या का स्थाई समाधान की मांग रखी। इसके बाद बनाड़ थाना प्रभारी सीताराम खाेजा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। समझाइश कर नीचे उतारा। इसके बाद पीएचईडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।