जोधपुर

Weapons siezed : बिना नम्बर की बाइक सवार से हथियार व कारतूस जब्त

- युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
Weapons siezed : बिना नम्बर की बाइक सवार से हथियार व कारतूस जब्त

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस (Police station Chopasni housing board) ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) (DST) की मदद से बुधवार को अशोक उद्यान के पीछे एक युवक को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त (Pistol and Cartridges siezed) किए। बिना नम्बर की बाइक भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि डीएसटी के कांस्टेबल सुनील कुमार को एक युवक के पास अवैध हथियार लेकर अशोक उद्यान के पीछे घूमने की सूचना मिली। इस पर डीएसटी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार व थाने की पुलिस ने उद्यान के पीछे दबिश दी और बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सवार बांवरला गांव में बिश्नोइयों का बास निवासी अनिल सारण पुत्र पप्पाराम बिश्नोई को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनिल को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआइ राजेश, हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी व बजरंगसिंह, कांस्टेबल मनोहर, अशोक, सुरेश बिश्नोई, सुनील, दिनेश व फरसाराम शामिल थे।

Published on:
12 Oct 2022 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर