
मारवाड़ में दिखने लगा है चक्रवात निसर्ग का असर, अगले 4 दिन रहने वाला है बादल-बरसात का मौसम
जोधपुर. अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को मुंबई के तट से टकराएगा। चक्रवात का असर राजस्थान तक होगा। अगले चार दिनों तक बादल-बरसात का मौसम बना हुआ है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
दक्षिणी हिस्से के साथ जोधपुर संभाग के पाली, जालोर और बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में बरसात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। शनिवार को निसर्ग चक्रवात का असर कम होना शुरू हो जाएगा। इस दौरान तापमान 40 डिग्री के भीतर रहेगा, जिससे भीषण गर्मी से राहत रहेगी। उमस के कारण जरुर परेशानी हो सकती है। अब तापमान अगले सप्ताह ही चालीस डिग्री को पार करेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म
अरब सागर में आ रहे चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को समाप्त हो गया। पिछले दो तीन दिन से प्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से के ऊपर चक्रवाती हवाओं का तंत्र बना हुआ तो खत्म हो गया। चक्रवात ने विक्षोभ को पीछे धकेल दिया।
Published on:
02 Jun 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
