अगले एक सप्ताह तक रहेगी सर्दी से राहत
Rajasthan Weather update
- दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहेगा
- पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद दिन के पारे में आएगी गिरावट

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भी तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ रातें ठंडी और दिन में तापमान अधिक होने से सर्दी से राहत रही। जोधपुर के फलौदी कस्बे और बाड़मेर में तापमान 35 डिग्री के पास रहा। कई स्थानों पर पारा 30 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा और मौसमी परिस्थितियों में बदलाव के कारण अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। अगले सप्ताह के मध्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दिन के तापमान में गिरावट आएगी।
सूर्य नगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह-सुबह सैर सपाटे पर निकलने वाले शहर वासियों और काम पर जाने वाले लोगों को सर्दी से बचाव का जतन करना पड़ा। दिन चढऩे के साथ सर्दी का असर कम होता गया। चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी से वृद्धि हुई और अधिकतम तापमान 21 डिग्री से भी अधिक उछलकर दोपहर में 32.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। शाम ढलने के बाद फिर से वातावरण में ठंडक घुलने लगी। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में न्यूनतम तापमान 14.2 और अधिकतम 34.2 डिग्री मापा गया।
बाड़मेर में रात का पारा 15.5 और दिन का 34 डिग्री रहा, वहीं जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 13 और दिन का 31.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रात को तेज सर्दी रही। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4, सीकर में 6.5, चूरू में 6.6, पिलानी में 8.1, भीलवाड़ा में 8.4 और वनस्थली में 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज