script

पहाड़ों से थार तक पहुंची हवा, सर्दी का अहसास

locationजोधपुरPublished: Nov 05, 2018 12:30:45 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– दिन का पारा 5 डिग्री तक गिरा

Winds from the mountains to the Thar, the feeling of the cold

पहाड़ों से थार तक पहुंची हवा, सर्दी का अहसास

जोधपुर. देश के उत्तरी पर्वतीय इलाकों में हिमपात के बाद रविवार को समूचे प्रदेश में सर्दी का अहसास होने लगा। थार मरुस्थल में उत्तरी दिशा से चल रहे ठण्डी हवा के झौंकों ने लोगों को पहली बार सर्दी का अहसास कराया। दिन का तापमान लुढक़ गया, जिससे कई जगह पंखें बंद करने की स्थिति आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अगर हवा की दिशा उत्तरी बनी रहती है तो तापमान और नीचे आएगा।
सूर्यनगरी में बीती रात से ही शीतल हवा के झौंकों से शहरवासियों को ठण्ड का अहसास होने लगा। दो से तीन किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही हवा से मौसम बदल गया। न्यूनतम तापमान हालांकि 18.9 डिग्री सेल्सियस ही रहा लेकिन ठण्डी हवा से गुलाबी सर्दी का अहसास हो रहा था। दिन में धूप खिली रही, मगर तपिश बिल्कुल गायब हो गई। हल्की सर्दी की वजह से दोपहर में तापमान 31.3 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका। पिछले दो दिन से शहर के तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिली। शाम ढलने के बाद मौसम में ठण्डक हो गई। रात को घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जाप्ता करके जाना पड़ा। ग्रामीण व खुले इलाकों में ठण्ड का अहसास अधिक रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो