scriptसर्दी चमकी, माउंट आबू में पारा 2.2 डिग्री | Winter increase, mercury 2.2 degrees at Mount Abu | Patrika News

सर्दी चमकी, माउंट आबू में पारा 2.2 डिग्री

locationजोधपुरPublished: Dec 15, 2019 01:29:03 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

-कई स्थानों पर कोहरा छाया, अगले दो-तीन दिन धुंध रहने की संभावना-जोधपुर में सबसे ठंडी रात, पारा 10 डिग्री पर

सर्दी चमकी, माउंट आबू में पारा 2.2 डिग्री

सर्दी चमकी, माउंट आबू में पारा 2.2 डिग्री

जोधपुर. बादलों का मौसम खत्म होने के बाद आसमान खुलते ही शनिवार को पारा तेजी से नीचे गिरा। माउंट आबू 2.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा। वहां कड़ाके की सर्दी पडऩे से पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जम गई। चूरू में तापमान 6 और श्रीगंगानगर में 6.4 डिग्री रहा। जोधपुर में तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जोधपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है। सूर्यनगरी में शनिवार सुबह धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता काफ ी कम हो गई। न्यूनतम तापमान कल की तुलना में करीब 4 डिग्री लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह तेज सर्दी थी। सर्दी बढऩे से लोगों को बचाव के लिए अतिरिक्त जाब्ता करना पड़ा। दिन चढऩे के साथ तेज धूप निकल आई। सर्दी से बचाव के लिए शहरवासी गुनगुनी धूप का सेवन करते देखे गए। हवा में 70 फीसदी से अधिक नमी होने के कारण दिनभर सर्दी का मौसम रहा। चटक धूप खिली हुई थी, बावजूद इसके छाया में सर्दी का अनुभव हो रहा था। दोपहर में तापमान 23.2 डिग्री मापा गया। शाम ढलने के बाद फि र से सर्दी तेज होनी शुरू हो गई। रात को तेज सर्दी के कारण सड़कों पर चहलपहल कम हो गई। देर रात मुख्य मार्गों और चौराहे पर सन्नाटा सा पसरा रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज सर्दी रही। फ लोदी में पारा 10.2 डिग्री रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 9.8 और अधिकतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर में रात का पारा 11.2 और दिन का 25.1 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो