1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday : राजस्थान के इस जिले में 14 और 15 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी

Jodhpur school holiday : राजस्थान में तेज सर्दी का प्रकोप जारी है। सर्दी बढ़ने से जोधपुर जिले के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। अब बच्चे 16 जनवरी को स्कूल जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday

School Holiday : जोधपुर। राजस्थान में तेज सर्दी का प्रकोप जारी है। अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया। दिन और रात में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी बढ़ने से जोधपुर जिले के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। अब बच्चे 16 जनवरी को स्कूल जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया हैं। बता दें कि रविवार को कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया था। लेकिन शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण दो दिन अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की ओर सोमवार को जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान, बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों 14 और 15 जनवरी में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थित होकर अपना कार्य करेंगे।

जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 25 जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, देखें-कौनसे जिले में कितने दिन का अवकाश

आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय भी बदला

कलक्टर ने रविवार को आदेश जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय भी बदला। 13 व 14 जनवरी को इनका समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। आदेशानुसार समस्त मानदेयकर्मी अपने-अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत करेंगे।