7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays: राजस्थान के 25 जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, बीकानेर और जोधपुर में बदला समय, देखें-कौनसे जिले में कितने दिन का अवकाश

School Holidays: राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर होने के कारण दिन में भी रात जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है। ऐसे में राजस्थान 25 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है।

3 min read
Google source verification
School-Holiday

School Holidays: जयपुर। राजस्थान में सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर होने के कारण दिन में भी रात जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है। ऐसे में राजस्थान 25 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टरों को स्कूलों का समय बदलने और अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया है। ऐसे में 25 जिलों में कलेक्टरों ने छुट्टियां बढ़ा दी है। शीतलहर के चलते 8वीं तक के बच्चों की 1 से 4 दिन तक छुट्टी बढ़ाई गई है। वहीं बीकानेर और जोधपुर में स्कूली बच्चों का समय बदला गया है।

आदेश के मुताबिक राजधानी जयपुर सहित नागौर, डीग, राजसमंद, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, डीडवाना-कुचामन, अजमेर, कोटा, झुंझुनूं, दौसा, झालावाड़, टोंक, जालोर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, पाली, जैसलमेर, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़,
बाड़मेर, बालोतरा और खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है।

बीकानेर और जोधपुर में बदला समय

शीतलहर के चलते बीकानेर और जोधपुर में स्कूलों का समय बदला गया है। बीकानेर में कलेक्टर नम्रता वृष्णि के आदेश के मुताबिक जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, जोधपुर में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। 13-14 जनवरी को स्टूडेंट्स को 10 बजे स्कूल आना होगा।

यह भी पढ़ें: सर्दी के बीच राजस्थान के इस जिले में 13 और 14 जनवरी को छुट्टी की घोषणा, कलक्टर ने जारी किए आदेश

इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

नागौर: 13 जनवरी को कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
डीग: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
राजसमंद: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
भरतपुर: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
भीलवाड़ा: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
बारां: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
डीडवाना-कुचामन: 13 जनवरी को कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
अजमेर: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
कोटा: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी। 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक।
झुंझुनूं: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
दौसा: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
झालावाड़: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
टोंक: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
जालोर: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
सवाई माधोपुर: 13 से 16 जनवरी तक कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
धौलपुर: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
सीकर: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
जयपुर: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
पाली: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
जैसलमेर: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
ब्यावर: 13 और 14 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
कोटपूतली-बहरोड़: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
बाड़मेर: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
बालोतरा: 13 जनवरी को कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।
खैरथल-तिजारा: 12 से 14 जनवरी तक कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी।

यह भी पढ़ें: भाजपा संगठन चुनाव की धीमी गति पर बीएल संतोष ने जताई नाराजगी, 5 दिन का दिया टारगेट