14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम में महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश

जोधपुर। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर धीरज कुमार सिंह के निर्देशन से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को मतदाता जागरूकता की विशेष गतिविधि सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत महिला वोटर्स ने रंगोली बनाने एवं महिला मार्च का आयोजन किया। सतरंगी सप्ताह के तहत ओरेंज कलर की थीम […]

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर धीरज कुमार सिंह के निर्देशन से मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को मतदाता जागरूकता की विशेष गतिविधि सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत महिला वोटर्स ने रंगोली बनाने एवं महिला मार्च का आयोजन किया। सतरंगी सप्ताह के तहत ओरेंज कलर की थीम पर वि​भिन्न स्लोगन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिला मार्च का आयोजन किया गया।

महिला मार्च को कलक्ट्रेट परिसर से धीरज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आकांक्षा बैरवा, सुनंदा सैनी, कानाराम सारण, सुनीता बेनीवाल, मोनिका गहलोत, मधुबाला व अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित थे। महिला मार्च कलक्टर परिसर से रवाना होकर पावटा सर्किल, खेतसिंह का बंगला, शिपहाउस, अंबेडकर सर्कल नागोरी गेट तक निकाली गई। महिला मार्च में 185 महिलाओं ने भाग लिया। यातायात पुलिस ने वाहन रैली में आवश्यक सहयोग किया।

फरसाराम विश्नोई उपनिदेशक महिला अधिकारिता जोधपुर ने बताया की सतंरगी सप्ताह क्रियान्वयन के तहत विभाग की ओर से कलक्ट्रेट परिसर में रंगोली बनाई गई। साथ ही ब्लॉक स्तर पर सुपरवाईजर, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र, वनस्टॉप सेंटर की ओर से एवं ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों ने रंगोली बनाई। महिला मार्च एवं रंगोली के माध्यम से जिले के मतदाताओं को 26 अप्रैल शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।