
आईबीएफ की महिला शाखा ने लगाए परिण्डे
जोधपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की परोपकारी यात्रा ' पक्षी मित्र अभियानÓ के तहत शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की महिला शाखा की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर में सभी पेड़ों पर परिण्डे लगाकर दाना पानी की व्यवस्था की गई। आईबीएफ की जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय ने बताया कि परिण्डे लगाने के बाद उनकी नियमित देखरेख का जिम्मा सौंपा गया। संगठन मंत्री विजयलक्ष्मी श्रीमाली, महासचिव हिमांशी शर्मा, सचिव ललिता शर्मा, पारुल वैष्णव, पंडित अश्विनी दवे, मनजीत व क्षेत्रवासियों ने परिण्डे लगाने में सहयोग किया। आइबीएफ प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के मार्गदर्शन में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
ऩांदड़ी गोचर भूमि में लगाए परिण्डे
जोधपुर. कामधेनु जन कल्याण संस्थान नान्दड़ी की ओर से गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गांव की नाडी के पास गोचर भूमि में वन्य जीवों व पशुओं की प्यास बुझाने के लिए 10 हजार लीटर क्षमता की खेळी तथा पक्षियों के लिए चुग्गा पानी के लिए पेड़ों पर बहुद्देशीय परिण्डे स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। संस्थान के अध्यक्ष प्रतापसिंह, किशनलाल लखारा, जगदीश भाटी, करणसिंह खिची, अमरसिंह, जगदीश प्रजापत, किशनलाल लखारा, सूरजमल सोनी, जगदीश भाटी आदि उपस्थित थे।
Published on:
12 Jun 2021 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
