scriptyoung man was harassing her on the phone, the girl took this step... | युवक फोन पर कर रहा था परेशान, युवती ने उठाया यह कदम... | Patrika News

युवक फोन पर कर रहा था परेशान, युवती ने उठाया यह कदम...

locationजोधपुरPublished: Nov 10, 2023 12:08:25 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- घर के नम्बर पर कॉल करके छात्रा को कर रहा था परेशान

युवक फोन पर कर रहा था परेशान, युवती ने उठाया यह कदम...
युवक फोन पर कर रहा था परेशान, युवती ने उठाया यह कदम...
जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत धिनाला नाडा की चन्द्रा कॉलोनी में एक युवक से परेशान होकर नाबालिग छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मोबाइल नम्बर के आधार पर अनजान युवक के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: बाड़मेर हाल धिनाला नाडा निवासी 16 वर्षीय छात्रा 11वीं में पढ़ती थी। सुबह 11 बजे उसने घर के कमरे में खुद को बंद कर पंखे के हुक पर फंदा लगा लिया। घरवालों को तुरंत ही पता लग गया। वे कमरे में पहुंचे और फंदा काटकर नाबालिग को मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आए, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस भी अस्पताल और मौके पर पहुंची। मृतका के पिता ने एक मोबाइल नम्बर के आधार पर आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने की एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। पिता का आरोप है कि पुत्री 11वीं की छात्रा थी। घर के मोबाइल नम्बर पर पिछले कुछ समय से अनजान नम्बर से कॉल आते थे। जो नाबालिग पुत्री को तंग व परेशान करता था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका का कहना है कि मोबाइल नम्बर के आधार पर भूमिका की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.