जोधपुर व जयपुर में जिला परिषद का अस्तित्व खत्म
जोधपुरPublished: Aug 08, 2023 08:41:40 pm
- लीला मदेरणा अविभाजित जोधपुर और रमा चौपड़ा अविभाजित जयपुर की अंतिम जिला प्रमुख
- प्रदेश के 50 जिलों में से अधिकतम 48 में बनेगी जिला परिषद


जोधपुर व जयपुर में जिला परिषद का अस्तित्व खत्म
जोधपुर. प्रदेश में सोमवार को 19 नए जिले स्थापित होने के साथ ही जयपुर और जोधपुर जिले में जिला परिषद का अस्तित्व खत्म हो गया है। नए बने जोधपुर और जयपुर जिले में केवल नगरीय निकाय सीमा होने की वजह से अब नवीन जिला परिषद का गठन नहीं होगा हालांकि संवैधानिक संस्था होने की वजह से वर्तमान में कार्यरत जिला परिषद अपना कार्यकाल पूरा करेगी। ऐसे में लीला मदेरणा अविभाजित जोधपुर और रमा देवी चौपड़ा अविभाजित जयपुर की अंतिम जिला प्रमुख होंगी।