scriptकुत्ते को बचाने के चक्कर में एक सिपाही ने गवाई अपनी जान, दरोगा सहित 4 जवान घायल | A soilder died in road accident | Patrika News

कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक सिपाही ने गवाई अपनी जान, दरोगा सहित 4 जवान घायल

locationकन्नौजPublished: Jul 04, 2019 02:25:59 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– दबिश देने जा रही पुलिस जीप पलटी, एक सिपाही की मौत दरोगा सहित चार घायल
– सामने कुत्ता आ जाने से हुआ दर्दनाक हादसा
– मृतक सिपाही को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई
– एसपी सहित सभी साथी सिपाहियों ने दी सलामी

A soilder died in road accident

कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक सिपाही ने गवाई अपनी जान, दरोगा सहित 4 जवान घायल

कन्नौज. जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब दबिश देने जा रही पुलिस जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप चालक सिपाही की मौत हो गई जब कि दरोगा सहित चार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक सिपाही को आलाधिकारियों सहित सभी साथी सिपाहियों ने अंतिम सलामी दी।

इस बजह से हुआ हादसा

बताते चले कि विगत देर रात्रि कोतवाली कन्नौज से पुलिस टीम वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देने फर्रुखाबाद गई थी। उधर से वापसी के दौरान थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के समधन के पास जीप के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित हो गई और चार पांच गुलाटी खाते हुए पलट गई। जिसमें चालक कन्हैया सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पहुंची गुरसहायगंज पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सिपाही कन्हैया की मौत हो गई। जब कि दरोगा सहित सभी घायल सिपाहियों का इलाज चल रहा है।

दी गई अंतिम सलामी

मृतक आरक्षी कन्हैया कुमार का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई पूर्ण कर पुलिस लाइन में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्रीकांत प्रजापति तमाम अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा भावविह्वल श्रद्धांजलि देते हुए पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई तथा शव को पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।

2018 बैच के कन्हैया कुमार

मृतक आरक्षी कन्हैया कुमार पुत्र हाकिम सिंह (उम्र लगभग 24 वर्ष) नि0 मिथना थाना नारकी जनपद फिरोजाबाद। मृतक आरक्षी कन्हैया कुमार 2018 बैच के तथा कोतवाली कन्नौज मे तैनात थे।

घायल पुलिस कर्मी

1.उ0नि0 विनीत उपाध्याय,थाना कोतवाली कन्नौज
2.आरक्षी आबिद अली,थाना कोतवाली कन्नौज
3.आरक्षी अमित कुमार,कोतवाली कन्नौज
4.आरक्षी पंकज कुमार,थाना कोतवाली कन्नौज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो