
एक घटना और बंजारा डेरा में पसरा सन्नाटा, ग्रामीण बोले- हे भगवान यह क्या हुआ
Burning to Death : कानपुर देहात के बंजारा डेरा में रविवार को झोपड़ी के अंदर जलकर दंपति सहित तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद बंजारा डेरा में सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है "हे भगवान यह क्या हुआ,"खुशी का माहौल मातम में बदल गया"। सभी ग्रामीण बुजुर्ग प्रकाश को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे थे।
दोहरी खुशियां मातम में बदली
बंजारा डेरा में रहने वाले इस दुख के माहौल में ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार तो नहीं थे लेकिन सभी प्रकाश के दुख को कम करने के लिए साथ खड़े नजर आ रहे थे।
इस दौरान बंजारा डेरा में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया प्रकाश की बेटी ने एक बेटे को जन्म दिया था और वही प्रकाश के चचेरे भाई मलखान के बेटे सत्यदेव की शनिवार को बरात गई थी। प्रकाश का पूरा परिवार दोहरी खुशी आने को लेकर खुशियां मना रहा था।लेकिन वही नाती के सूतका में जन्म लेने की वजह से प्रकाश के घर से कोई भी बरात नहीं गया था।
बंजारा डेरा में रहने वाले कई ग्रामीण भावुक हो गए और कहने लगे कि हे भगवान यह क्या किया।
दंपति सहित मासूमों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि कानपुर देहात के रूरा हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा में बीते रविवार को सुबह प्रकाश की झोपड़ी में आग लग गई थी।
जब तक डेरे में रहने वाले लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक झोपड़ी के अंदर सो रहे प्रकाश का पुत्र सतीश (30), काजल (26) व सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) के ऊपर छप्पर के नीचे दबकर जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
वहीं आग बुझाने के प्रयास में प्रकाश की पत्नी रेशम भी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। जिन्हें तत्काल पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। वही दंपति सहित मासूम बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार देर रात दंपति सहित तीन मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद से पूरे बंजारा डेरा में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
13 Mar 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
