
Comedian Raju Srivastava passed away CM Yogi expressed grief
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भईया नहीं रहे। उनका निधन बुधवार को एम्स में हुआ। ये जानकारी उनके परिवार की तरफ से दी गई है। दरअसल, राजू पिछले 41 दिनों से कोमा में थे। जहां वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आखिर में वह अपनी जिंदगी की जंग से हार गए और 58 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। उनके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव यूपी के कानपुर के रहने वाले थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ था। वह यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे।
जिम में वर्क आउट करते समय नीचे गिर गए थे
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह हार्ट अटैक आया था। दरअसल, राजू ने 2014 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्क आउट कर रहे थे। जहां ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें अचानक से चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। जिसके बाद राजू को फौरन दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो उनके दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।
हार्ट के एक हिस्से में मिला था ब्लाकेज
उधर, 10 अगस्त को एम्स में इलाज के करीब 15 दिनों बाद ऐसी जानकारी मिली कि राजू ने अपना एक पैर मोड़ा था लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने एम्स में ही राजू की एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। एंजियोप्लास्टी की रिपोर्ट में राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था। पिछले 41 दिनों से राजू कोमा में रहे। गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव हमेशा से अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते थे। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे। लेकिन एक अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और बुधवार को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
Updated on:
21 Sept 2022 11:53 am
Published on:
21 Sept 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
