23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Killing की आशंका, पुलिस के साये में प्रेमी-प्रेमिका ने लिए 7 फेरे

पहले ही शहर की पुलिस इनदिनों क्राइम को रोकने और क्रिमिनेल को पकड़ने के साथ ही आंतकी घटनाओं के लिए जद्दोजहद कर रही है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Feb 01, 2016

marriage

marriage

कानपुर. पहले ही शहर की पुलिस इनदिनों क्राइम को रोकने और क्रिमिनेल को पकड़ने के साथ ही आंतकी घटनाओं के लिए जद्दोजहद कर रही है। किदवई नगर में प्रेमी और प्रेमिका ने पुलिस की साये में सात फेरे लिए। खौफजदा नवविवाहित जोड़े का आशीर्वाद समारोह पुलिस की सुरक्षा के बीच कराया गया, जहां होटल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था। वहीं मेहमानों ने खुलकर वर वधू पर आशीर्वाद दिया। पुलिस का साथ देख दूल्हा-दुल्हन भी परिजनों का डर भूल गए और एक दूसरे के साथ जमकर नाचे।


किदवई नगर इलाके में रहने वाले राघवेंद्र सिंह और वही की रहने वाली ऋचा दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों अपनी जिंदगी के हर पल साथ गुजारना चाहते थे और वे किसी भी परिस्थति में जुदा नहीं होना चाहते थे। इसलिये वे दोनों ने परिजनों के विरोध के बावजूद शादी करने का निर्णय लिया। ऋचा नें अपने परिजनों से कहा कि राघवेंद्र से उसकी शादी करा दें लेकिन परिजनों ने एक न सुनी। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की ठान ली। लड़की के पिता को जब यह बात मालूम हुई तो उसने दोनों को खत्म करने की ठान ली।

....हां तेरे खून से भरेंगे मांग

लड़की के पिता को जब मालूम पड़ा कि उसकी बिटिया आज अपनी मर्जी से शादी कर रही है तो, पहले उसने गेस्ट हाउस के संचालक को धमकी दी। गेस्ट हाउस संचालक ने दोनों प्रेमी जोड़ों से अपने यहां शादी करवाने से साफ मना कर दिया। लेकिन राघवेंद्र के गुजारिस करने के बाद वह माना। जैसे ही लड़की के पिता को यह बात पता चली तो वह आग बबूला हो गया और बेटी को फोन पर धमकी देते हुए कहा आज वहां शादी समारोह नहीं वहां श्मशान बन जाएगा। हम आशिक के खून से तेरी मांग भरेंगे। लड़की ने यह बात अपने प्रेमी को बताई तो वह डीआईजी ऑफिस जा पहुंचा और अपनी सकुशल शादी के लिए कहा।

डीआईजी ने सुनी फरियाद खाखी जनाती और बराती

डीआईजी ने राघवेंद की फरियाद पर किदवई नगर पुलिस को सकुशल शादी कराने के निर्देश दिए। डीआईजी के आदेश के तहत गोविंद नगर सीओ ने कमान संभाली और तीन थानों की फोर्स बुलवा ली। पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच दोनों का प्रेम विवाह बड़ी ही धूम धाम से संपन्न कराया। इसके बाद डीआईजी के निर्देश पर थाना पुलिस ने समारोह में सुरक्षा देने का वादा किया। होटल के नीचे इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दकी फोर्स के साथ खड़े रहे, जबकि ऊपर समारोह स्थल पर जगह-जगह दरोगा- सिपाही मुस्तैद रहे।

जब तक मेहमान और वर-वधू होटल से चले नहीं गए, तब तक पुलिस मुस्तैद रही। दुल्हन ऋचा ने बताया कि उसे अपने परिजनों का इस मौके पर न होने का अफसोस है, वह कोई न कोई प्रयास कर अपने घर वालों को मनाएगी और उनका भी आर्शीवाद लेगी।

ये भी पढ़ें

image