29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल-खेल में हो गई दीपांशु की मौत, गड्ढे में गया था नहाने

अपने साथी बच्चों के साथ-खेल खेल में गांव के बाहर बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिये गये करीब 12 वर्षीय दीपांशु की डूबकर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jun 24, 2016

dead body

dead body

कानपुर देहात
। अपने साथी बच्चों के साथ-खेल खेल में गांव के बाहर बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिये गये करीब 12 वर्षीय दीपांशु की डूबकर मौत हो गई। थाना मंगलपुर क्षेत्र के पालनगर गांव निवासी रामाधार दिल्ली में रहकर प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का गुजारा करते है। अभी कुछ दिन पूर्व ही वह घर से दिल्ली गये हुये थे और अपनी उमाकांती पत्नी से बच्चों का खयाल रखने की बात कहकर नौकरी पर चले गये थे। आज जब दीपांशु गांव मे घर से कुछ दूर गांव के ही अपने साथियों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान दीपांशु अपने साथी बच्चों के साथ गांव के बाहर पानी से भरे गड्ढे मे नहाने चला गया। नहाते हुये अचानक वह गहराई में चला गया, तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर बच्चों ने बचाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन हाथ फिसलने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना पर मां उमाकांती गश खाकर गिर गयी। बहनों रूबी वचीनू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।


गांव के बाहर बना गड्ढा बन गया दीपांशु के लिये काल


गांव मे अक्सर लोग घर की लिपाई पुताई के लिये पीली मिट्टी खोदकर लाती है। जिससे गहरे गहरे गड्ढे बन जाते है। अभी एक दिन पहले ही हुयी तेज बारिश से वह गड्ढा पानी से लबालब भर गया था। गांव के ही विवेक, रजपाल आदि अन्य अपने साथी बच्चो के साथ खेल रहे दीपांशु ने गर्मी के चलते नहाने की बात कही। जिसके बाद सभी बच्चे नहाने के लिये गये। जब सभी बच्चे उस गड्ढे के पानी मे नहाने लगे, तो उसी दौरान गड्ढे की गहराई मे जाने पर दीपांशु ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चीख सुन साथी ने उसका हाथ पकडकर खींचा, लेकिन हाथ छूटने के बाद दीपांशु डूबने लगा। आनन-फानन मे घबराये बच्चों ने गांव पहुंचकर घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने पहुंचकर दीपांशु को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक रामाधार के घर का चिराग बुझ चुका था। एकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही घर सहित गांव मे मातम छा गया।


काफी समय तक चलती रही प्रेत साये की कहानी


दीपांशू की जीवनलीला समाप्त होने के बाद लोगो ने एक निजी चिकित्सक को बुलाया, जिसने उसके मौत की पुष्टि की। लेकिन कुछ ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा बनी रही कि गड्ढे मे किसी भूत प्रेत के साये ने दीपांशु की जान ले ली है। जिसके बाद आये एक तांत्रिक ने शव के पास जाकर झाड फूंक भी की, लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकल सका। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया और समूचे गांव मे मातम छा गया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader