कानपुर. पाकिस्तानी हमारे देश के पीएम नरेंद्र से इस कदर नफरत करते हैं कि न से शुरू होने वाले भारतीय कैदी को हर रोज पेड़ पर बांधकर कोड़ों से पीटते है। गंदी-गंदी गालियां देने के बाद बैलों की तरह काम लेते देते। पाकिस्तानी आवाम से लेकर जेलर, सिपाही, सेना के जवान के साथ ब्यूरोकेट्स तक हमारे वतन से नफरत करता है। वह लोग पाक जेल में हर भारत के बंदी को खाने, पीने का पानी पर नजर रखते हैं। इतना ही नहीं जो पाकिस्तानी जेल का सिपाही भारतीय कैदी को जितनी बेदर्दी से पीटता है उसे पाकिस्तानी अफसर उतने पैसे देते हैं। पाकिस्तानी भारत के लोगों से इस कदर नफरत करते हैं कि अगर कोई देख ले तो उसकी रुह कांप जाएगी। यह बात पाक जेल से रिहा होकर शनिवार को घाटमपुर तहसील के मोहम्मदपुर निवासी पहुंचे मछुआरे रविशंकर गौड़, जयचंद्र गौड़ और संजय ने पत्रिका संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान कही।