scriptIIT Kanpur on Coronavirus Third Wave is not so dangerous expert says | IIT Kanpur on Coronavirus Third Wave: न हों परेशान, कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी विनाशकारी, जानें क्या है एक्सपर्ट का नया दावा | Patrika News

IIT Kanpur on Coronavirus Third Wave: न हों परेशान, कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी विनाशकारी, जानें क्या है एक्सपर्ट का नया दावा

locationकानपुरPublished: Jul 04, 2021 01:06:03 pm

IIT Kanpur on Coronavirus Third Wave: आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक नहीं बरते सावधानी, तो तीसरी लहर अब तक की सबसे ज्यादा होगी घातक।

IIT Kanpur on Coronavirus Third Wave: न हों परेशान, कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी विनाशकारी, जानें क्या है एक्सपर्ट का नया दावा
IIT Kanpur on Coronavirus Third Wave: न हों परेशान, कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी विनाशकारी, जानें क्या है एक्सपर्ट का नया दावा
कानपुर. IIT Kanpur on coronavirus Third Wave: यूपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा धातक साबित हुई। लाखों लोग इसरा शिकार हुए। जबकि कुछ लोग अभी भी इससे उबर नहीं पाये हैं। हालांकि काफी हद तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने की ओर है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। क्योंकि अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है। वहीं इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से बड़ी एक राहत भरी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक तीसरी लहर ज्यादा घातक नहीं होगी। लेकिन सावधान करते हुए यह भी कहा गया है कि अगर सावधानी नहीं बरती तो तीसरी लहर अब तक की सबसे ज्यादा घातक भी हो सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.