आईआईटी के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर दीपू फिलिप ने बताया कि इस बार बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमबीए, पीएचडी, बीटेक-एमटेक, एमडैस और बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के 1450 स्टूडेंटों में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 250 स्टूडेंटों ने कैंपस सलेक्शन प्रोसेस से खुद को अलग कर लिया। उनका कहना था कि वे आगे की पढ़ाई और रिसर्च पर फोकस करेंगे। वहीं, 150 स्टूडेंटों को भी प्लेसमेंट (पढ़ाई के बाद ट्रेनिंग, फिर जॉब) मिल गई। इसके बाद बचे 1050 में से अब तक 950 स्टूडेंटों को कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है, जो बचे हैं उनका भी प्लेसमेंट जल्द ही हो जाएगा।