आईआईटी बाम्बे, दिल्ली और कानपुर के अलावा अन्य आईआईटी कैम्पस में कंपनियां छात्रों का सेलेक्शन कर रही हैं लेकिन इस साल कंपनियां बहुत कम छात्रों का चयन कर रही हैं। इस साल नामी कंपनियां औसतन तीन से चार छात्रों का चयन कर रही हैं, जो बहुत कम है। पिछले साल तक यह कंपनियां आठ से नौ छात्रों का चयन कर रही थीं। आईआईटी बॉम्बे में जो टॉप 18 कंपनियां पहुंची हैं, उनके नाम हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ड्यूस्चे बैंक, गोल्डमैन साक्स, बोस्टन कंसल्टिंग, बेन, वर्ल्ड क्वॉन्ट, एटी कियर्नी, पी एंड जी और आईटीसी।