13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Kanpur के स्टूडेंट को 1.5 करोड़ का पैकेज

आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स का जलवा कायम है। इस बार माइक्रो सॉफ्ट कंपनी ने आईआईटी के एक स्टूडेंट को 1 करोड़ 50 लाख रुपये का ऑफर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Dec 04, 2016

iit kanpur

iit kanpur

कानपुर.
आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट्स का जलवा कायम है। इस बार माइक्रो सॉफ्ट कंपनी ने आईआईटी के एक स्टूडेंट को 1 करोड़ 50 लाख रुपये का ऑफर दिया है। जिस छात्र को नौकरी का यह ऑफर मिला है वह कंप्यूटर साइंस ब्रांच का स्टूडेंट है। आईआईटी कानपुर में ऑरेकल कंपनी ने पिछले साल एक छात्र को 1करोड़ 40 लाख रुपये का ऑफर दिया था। आईआईटी से पास आउट होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट इस छात्र को 94 लाख रुपये की बेसिक सैलरी देगा। जबकि बाकी सैलरी के लिए उसे अलग-अलग एलाउंस दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी छात्र को वार्षिक बोनस और ज्वॉइनिंग बोनस भी देगी जिसे मिलकार छात्र के बैंक एकाउंट में सालाना 1 करोड़ 50 लाख रूपए की सैलरी आएगी।


गूगल ने मोड़ा मुंह


आईआईटी कैम्पस में जहां अन्य कंपनियां मेधावियों का चयन कर जॉब दे रहे हैं। वहीं पिछले साल टॉप सैलरी पैकेज ऑफर करने वाली गूगल इस बार कई आईआईटी में प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुई है। पहले दिन अधिकांश आईआईटी में गूगल के अलावा सभी बड़ी कंपनियां पहुंची। इनमें गोल्डमैन शाक्स, सैमसंग, आईबीएम रिसर्च, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स ऑरेकल, यूएस वीजा, नुटैनिक्स, ऑरकल सर्विस टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, ओला सिटी बैंक, आईटीसी आदि कंपनियां शामिल हैं। आईआईटी ने इस साल सरकारी कंपनियों को टॉप टैलेंट तक पहुंचने के लिए प्राइम स्लॉट बनाया है। इसमें एंट्री लेवल सैलरी सालाना 9 लाख से 15 लाख रुपए है।


100 स्टूडेंट्स को मिला नौकरी का ऑफर


प्लेसमेंट ड्राइव का पहला दिन आईआईटी कानपुर के लिए शानदार रहा। सूत्रों के अनुसार, देर रात तक चल रहे इंटरव्यू के बाद करीब 100 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर मिल गए थे। इस बार भी जापान और अमेरिका की दो कंपनियों ने कंप्यूटर साइंस के दो स्टूडेंट्स को 2-2 करोड़ रुपये के ऑफर लेटर दिए हैं। ऐसा ही एक पैकेज दूसरी ब्रांच के स्टूडेंट को भी मिला है। बाकी स्टूडेंट्स का एवरेज पैकेज 80-90 लाख रुपये रहा। 2015-16 के प्लेसमेंट सीजन में आईआईटी कानपुर ने कंपनियों से लीगल अग्रीमेंट के बाद पैकेज और हर दिन रिक्रूट होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बताने से साफ इनकार कर दिया था। चालू प्लेसमेंट सीजन में भी यह परंपरा कायम रही। प्लेसमेंट सेल के चेयरमेन श्याम नायर ने मीडिया से बात नहीं की।


18 कंपनियों ने आईआईटी में डाला डेरा


आईआईटी बाम्बे, दिल्ली और कानपुर के अलावा अन्य आईआईटी कैम्पस में कंपनियां छात्रों का सेलेक्शन कर रही हैं लेकिन इस साल कंपनियां बहुत कम छात्रों का चयन कर रही हैं। इस साल नामी कंपनियां औसतन तीन से चार छात्रों का चयन कर रही हैं, जो बहुत कम है। पिछले साल तक यह कंपनियां आठ से नौ छात्रों का चयन कर रही थीं। आईआईटी बॉम्बे में जो टॉप 18 कंपनियां पहुंची हैं, उनके नाम हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ड्यूस्चे बैंक, गोल्डमैन साक्स, बोस्टन कंसल्टिंग, बेन, वर्ल्ड क्वॉन्ट, एटी कियर्नी, पी एंड जी और आईटीसी।


300 कंपनियों के आने की संभावना

आइआइटी कानपुर परिसर में यह प्लेसमेंट मेला 22 दिसंबर तक चलेगा। इस बार देशी विदेशी करीब 300 कंपनियों के आने की संभावना है। इनमें मल्टीनेशनल विदेशी कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और भारतीय पीएसयू भी शामिल हैं। प्लेसमेंट अभियान में अभी तक करीब 1025 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है लेकिन अभी और छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होगा क्योंकि प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां 22 दिसंबर तक संस्थान में प्लेस्मेंट अभियान चलायेंगी और देशी विदेशी कंपनियां 22 दिसंबर तक बारी बारी से कैम्पस में प्लेसमेंट के लिए आती रहेंगी। एक दिसंबर से शुरू हुये प्लेसमेंट में अभी तक करीब सौ छात्र छात्राओं को नौकरी का आफर मिला है।

ये भी पढ़ें

image