
Child Sex Abuse
आईआईटी के
छात्र पूर्वा अग्रवाल, मिताली भसीन, स्नेहा पराही, सचिन और स्वंमसिद्व ने
सेक्युअल एब्यूज किट को बनाया है | इस किट के बनाने में इन छात्रों को एक
साल लग गए, तब कहीं जाकर 8 से 12 साल के बच्चों के लिए तैयार ये किट बन सकी। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, पेरेंट्स, टीचर्स से बात की, साथ ही
पिछले कई सालों के सेक्सुअल एब्यूज वाले केसे पर गौर किया| बच्चों को
सेक्सुअल एब्यूज को रोकने के लिए किट बनाई है| इस किट को बनाते वक़्त इस
बात का ख़्याल रखा गया है कि बच्चों की बातें, बच्चों की ज़ुबानी ही बताई
जाए| साथ ही टीचर्स और पेरेंट्स को भी इसे समझाने में किसी भी तरह की
दिक्कत न आए| यह किट कई एनजीओ को दी गई हैं, जिसका
रिज़ल्ट शानदार आया।
पांच साल में 2000 हजार मामले आए
कानपुर जोन में पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पांच साल में करीब 2 हजार केस
सेक्सुअल एब्यूज के सामने आए हैं| इस मामले पर एसएसपी शलभ माथुर
ने बताया कि आईआईटी छात्रों ने जो किट तैयार की है, इससे पुलिस के साथ
पीड़ित बच्चों के परिजनों को फायदा होगा| बच्चे अब निडर होकर अपने साथ हुई
ज्यादती के बारे में खुलकर परिजनों को बता सकेंगे| वहीं आईआईटी के
प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी ने बताया कि इस किट को बनाने के लिए हमने
पांच छात्रों का चयन किया था| किट में एक ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया है जो
बच्चे के सामने आने के बाद बच्चा अपनी आपबीती अपने आप बयां कर देगा| किट
को तैयार करने में करीब दस लाख रुपए लगे हैं| आमलोगों को जल्द ही किट
बाजार में उपलब्ध रहेगी|
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
