कानपुर. शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के अलीलापुरवा में मंगलवार की रात एक सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में धहशत का महौल बन गया। हलांकि लाश की पहचान नहीं हो सकी है और लोगों का कहना है कि पास में ही मौचूद पुलिस फोर्स को सूचना के बाद भी मौके पर कोई पुलिस का अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए 100 नम्बर पर पुलिस के कन्ट्रोल रूम में जानकारी दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची।