शिवालयों की परिक्रमा से पहले एक अनियंत्रित ट्रक ने शिवभक्तों पर कहर बरपा दिया है। दरअसल, भोले बाबा के भक्तों की एक टोली सोरों से कांवड़ लेकर आ रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे टोली के सदस्य आगरा शहर में प्रवेश किए थे। इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने कांवडिय़ों को रौंद दिया। सड़क हादसे में वीरपाल पुत्र श्रीचंद तथा धर्मेन्द्र पुत्र देवीराम निवासी धांधुपुरा, ताजगंज आगरा की मौके पर ही मौत हो गई।