30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेसीडेंट की आगवानी के लिये तैयार कानपुर, राजा यायति किले को चमकाने के लिए केडीए ने की तैयारी

देश के 14वें प्रेसीडेंट की शपथ कानपुर के रहने वाले रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को लेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jul 24, 2017

 Ramnath Kovind

Ramnath Kovind

कानपुर। देश के 14वें प्रेसीडेंट की शपथ कानपुर के रहने वाले रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को लेंगे। जिला प्रशासन इसके पहले उनके पैतृक गांव से लेकर कल्याणपुर के दयानंद विहार तक को खूबसूरत बनाने के लिए जुटा है। महामहिम बनने के बाद वो संभवता रविवार को कानपुर आ सकते हैं। इसी के चलते केडीए वीसी ने राजा यायति के किले को नए लुक में ढालने के लिए जाजमऊ जाकर मौका मुआयना किया और वहां पर जल्द से जल्द हैंगिंग गार्डेन लगाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। ताकि जब नए प्रेसीडेंट शहर में कदम रखें तो किले का नजारा देखकर उनका दिल खिल उठे।

राजा के किले के बहुरे दिन

जाजमऊ स्थित राजा यायति का सैकड़ों साल पुराना किला जर्जर हालत में है। देखरेख के अभाव के चलते किले के कई भाग ढहकर गंगा के जल में बह गए हैं। लखनऊ से आते ही जैसे ही आप कानपुर की सरहद पर पैर रखेंगे तो पहली नजर आपकी इसी किले पर पड़ेगी। खुद रामनाथ कोविंद अपने कानपुर प्रवास के दौरान कई बार ययाति के किले का जिक्र अपने पब्लिक सभाओं में किया करते थे। शिक्षा-दिक्षा ग्रहण करने के दौरान वो अपने मित्रों के साथ इस प्राचीन धरोहर के पास जाकर घूमते तो इसके इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी लिया करते थे। इन्हीं सबके चलते जिला प्रशासन और केडीए ने यायति के लिए के सुंसदरीकरण के लिए कमर कस ली है।

राज्य पुरातत्व विभाग को लिखा खत

ययाति का किला पुरातत्व विभाग के अधीन है। इसी के चलते केडीए ने राज्य पुरातत्व विभाग को पत्र भेजकर इसके सुंदरीकरण की इजाजत मांगी है। केडीए वीसी विलयेंद्र पंडियन ने बताया कि किले पर गार्डेन लगाने के साथ ही फेस लिफि्ंटग के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि किले के मूल स्वरूप से कोई छेड़छेड़ नहीं की जाएगी। बस केडीए का मकसद किले को नया लुक देने का है। इस तरह से सुंदरीकरण किया जाएगा की दूर से गंदा दिखने वाला टीला बेहतरीन लगे।

गिराए जाएंगे अवैध मकान

ययाति के किले के आसपास दर्जनों अवैध मकान बनकर खड़े हो गए हैं, जिन्हें गिराने के लिए जल्द ही केडीए अभियान चलाएगा। वीसी ने बताया कि किला इतना जर्जर हो गया है कि अक्सर इसका ढांचा गिरता रहता है। यहां अवैध निर्माण हो चुके हैं। ऐसे निर्माणों को चिन्हित किया जाएगा। अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कयावद की जाएगी। कुछ दिन पहले बतौर बिहार के राज्यपाल के रूप में कानपुर आए रामनाथ कोविंद ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में भाजपा नेताओं से कहा था कि शहर के मिट रहे इतिहास को बचाने के लिए जमीन पर उतरें। उन्होंने ययाति के किले को खूबसूरत बनाए जाने की इच्छा जताई थी।

खुश हो रही है ययाति की राजधानी

राजा यायति की राजधानी जाजमऊ हुआ करती थी, लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां गंदगी और कूड़े कचरे के ढेर लग हुए हैं। राष्ट्रपति किसी भी दिन कानपुर आ सकते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन जाजमऊ को खूबसूरत बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्नाव की सीमा से रामादेवी तक लैंड स्केपिंग की जाएगी। गंगा के इस पार जाजमऊ की तरफ पुल के नीचे से शहर में आने वाले रास्ते को भी खूबसूरत बनाया जाएगा। पुल के नीचे के साथ ही अगल-बगल की लेन के किनारे से भी गंदगी हटाई जाएगी। स्थानीय निवासी माजिद कहते है कि चलिए रामनाथ कोविंद के चलते हमें भी गंदगी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही राजा भी खुश हो रहा होगा।
Story Loader