Kanpur Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद सोमवार को कई जिलों में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने बताया कि 29 जून के बाद इन सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
Kanpur Weather:उत्तर प्रदेश के कानपुर,कानपुर देहात व औरैया में सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक बादलों का आना जाना लगा रहा और बारिश को लेकर मौसमी गतिविधियां अनुकूल रही।
फिर भी दिन में बारिश नहीं हुई और आम आदमी को पूरे दिन उमस हैरान व परेशान करती रही। वही अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से थोड़ा रुक कर बारिश होने की संभावना है।
वही सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार सामान्य तौर पर मानसून आने पर लगातार पांच दिन तक बारिश होती है। लेकिन शहर में जलवायु परिवर्तन के असर के लगातार बारिश का सिलसिला शुरू नहीं हो पाया है। अभी हल्की बारिश ही होगी। 29 जून से जुलाई के पहले सप्ताह के दौरान तेज बारिश के आसार हैं।
उन्होंने कहा कि मानसून का असर कानपुर नगर, कानपुर देहात,औरैया, जालौन इत्यादि क्षेत्रों में सोमवार देर रात के बाद से हल्की बारिश होने की संभावना है
कुछ इस तरह रहा सोमवार को तापमान -
अधिकतम (डिग्री.से.) : 35.0 (+2.5)
न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 25.0 (-3.0)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 69 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 6.0 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- दक्षिण पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 12.4