Quick Read: अब सीएसजेएम में शुरू हुई पैथोलॉजी, कम पैसों में रोगी करा सकेंगे जांचे, घर से सैंपल लेने की भी सुविधा
कानपुरPublished: Nov 19, 2021 11:15:53 am
CSJM University छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज में पैथोलॉजी की नई जांचें शुरू की गई हैं। साथ ही फिजियोथेरेपी की ओपीडी भी शुरू की गई है। यहां सस्ते दामों में मरीजों की जांचो समेत कई सहूलियतें मिलेंगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


Quick Read: अब सीएसजेएम में शुरू हुई पैथोलॉजी, कम पैसों में रोगी करा सकेंगे जांचे, घर से सैंपल लेने की भी सुविधा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अक्सर देखा जाता है कि रोगी की निजी पैथोलॉजी में महंगी जांचों को लेकर लोगों की कमर टूट जाती है। ऐसे में लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM University) के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज में पैथोलॉजी (Pathology in CSJM Kanpur) की नई जांचें शुरू की गई हैं। साथ ही फिजियोथेरेपी (Physiotherapy OPD) की ओपीडी भी शुरू की गई है। यहां होने वाली जांचें निजी पैथोलॉजी की तुलना में आधे रेट पर की जाएंगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। गुरुवार को कुलपति ने इसका शुभारंभ किया है।