कानपुर

जयपुर की तर्ज पर कानपुर में भी बनेंगे कूड़ाघर, अब सड़कों से गंदगी होगी गायब, कूड़ा भरते ही बजेगा अलार्म

-जयपुर की तर्ज पर कानपुर में भी बनेंगे कूड़ाघर,शहर की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी गंदगी,-जागृति फाउंडेशन संस्था नगर निगम के सहयोग से करेगी ये व्यवस्था,

less than 1 minute read
Jul 23, 2021
जयपुर की तर्ज पर कानपुर में भी बनेंगे कूड़ाघर, अब सड़कों से गंदगी होगी गायब, कूड़ा भरते ही बजेगा अलार्म

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के कानपुर शहर में सड़कों पर कूड़ा करकट और गंदगी अक्सर देखा जा सकता हैं। जो स्वच्छता अभियान के लिए लिए नासूर बना है। मगर अब जल्द ही शहर की सड़कों पर कूड़ा नही दिखेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा नया कदम उठाया जा रहा है। निगम की इस व्यवस्था में जयपुर की तर्ज पर कानपुर में भी भूमिगत कूड़ाघर बनाए जाएंगे। सड़क के ऊपर सिर्फ डस्टबिन का कुछ हिस्सा ही दिखेगा, जिसके अंदर कूड़ा भरा होगा। उस गुब्बारेनुमा बैग में गंदगी एकत्र की जाएगी। जब उसमें डेढ़ टन कूड़ा इकट्ठा हो जाएगा तो अलार्म बज उठेगा। अलार्म बजते ही नगर निगम की टीम आकर कूड़ा लेकर डंपिंग ग्राउंड पहुंचाएगी।

जागृति फाउंडेशन संस्था माडल के तौर पर पुराना सेंट्रल रोड स्वरूप नगर में एक नर्सिंगहोम के सामने एक कूड़ाघर बनाएगी। हालांकि इससे सड़कों पर गुजरने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। अभी तक इस संस्था ने जयपुर समेत कई जगह भूमिगत कूड़ाघर बनाए गए हैं। इसके बनने से गंदगी बाहर नहीं आती है। गुब्बारेनुमा कूड़ाबैग के भरने के बाद उसे ट्रक में रख लिया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी व रबिश विभाग प्रभारी ए रहमान ने बताया कि साढ़े सात लाख रुपये से माडल कूड़ाघर बनाया जाएगा। इसमें कंपनी और नगर निगम आधी-आधी धनराशि देंगे। यह प्रयोग सफल होने पर पहले चरण में शहर में 10 भूमिगत कूड़ाघर बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

Published on:
23 Jul 2021 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर