12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का डर होली ठिठोरी में उड़ा, रंगों की मस्ती में रंगीन हुई फिजा

होलिका दहन के बाद सुबह से ही बच्चों की टोली पिचकारी लेकर सड़कों पर निकल पड़ी और बड़ों को रंगों से सराबोर करती रही।

2 min read
Google source verification
मोहम्मद अली की होली के रंग में धुला कोरोना वायरस का डर

मोहम्मद अली की होली के रंग में धुला कोरोना वायरस का डर

कानपुर।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का महौल है और स्वास्थ्य विभाग के अलावा राजनेताओं ने होली पर्व को सादगी के साथ मनाए जाने की अपील की थी। लेकिन कानपुर में इसके विपरीत जमकर रंग-गुलाल उड़ा। होरियारों की टोलियों ने फिल्मी गानों में झूमे तो वहीं फाग गीतों ने पूरे शहर को सरोबोर कर दिया। वही लाटूश रोड में इस वर्ष होलिकों कोरोना वायरस की थीम पर तैयार किया कर लोगों को जागरूक किया गया। हिन्दू, मंुस्लिम समेत सभी धर्म के लोग होलिका दहन में पहुंचे और मोहम्मद अली ने कोरोना रूपी राक्षस को दहन किया और होली के रंग में कोरोना वायरस का डर धुल गया।

जमकर उड़ा रंग गुलाल
आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल, रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं से बेपरवाह लोगों ने जमकर होली खेली गई और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया। ग्वालटोली, आर्यनगर, नवाबगंज में अबीर गुलाल उड़ाती श्रद्धालुओं की टोली ने आन्देश्वर मंदिर में जमकर होली खेली तो रामलाल मंदिर में भी रंग में सराबोर रहा। नगारिककता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा भी रंगों और गुलाल में उड़ गई और मिठास दिखी। मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपने हिन्दू दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की।

कोरोना थीम पर तैयार की होलिका
शहर की जान कहे जाने वाले लाटूस रोड में पिछले 40 वर्षो से हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग ने होलिका को तैयार करते हैं। दोनों समुदाय के लोग एकसाथ गीत गाकर निकलते हैं और विधि-विधान से पूजा कर होलिका दहन करते हैं। इस वर्ष होलिका को कुड अलग ढंग से तैयार किया गया था। देश व विदेश में सैकड़ों लोगों को निगल चुका कोरोना की थीम पर होलिका की रचना की गई। होलिका दहन के दौरान कोरोना रूपी वायरस को जलाया गया।

लोगों को किया जागरूक
मोहम्मद अली शयानी ने बताया कि इस बार भी इस होलिका के माध्यम से विश्व भर में फैले कोरोना वायरस को दर्शाया गया था। यहां पर कोरोना वायरस का एक हॉस्पिटल भी दर्शाया गया था। जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ होलिका दहन से पहले जुटी थी। होलिका के जरिए हमलोगों ने कोरोना से बचाव और उसक लक्षण के बारे में भी जानकारी लोगों को दी। शायनी ने बताया कि लाटूस रोड की होली जहां एकता का संदेश देती है तो वहीं बीमारियों से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करती है।

मस्ती में डूबा शहर
होलिका जलते ही पूरा शहर होली की मस्ती में डूब गया। क्या बड़े और क्या बच्चे सभी पर होली का रंग चढ़ गया। लोगों ने ढोलक की थाप पर होली के गीत गाए और नृत्य भी किया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देने के साथ ही होरियारों ने जमकर मस्ती की। सुबह होते ही बच्चों की टोली गलियों और सड़कों पर निकल पड़ी और सभी पर रंगों की बौछार करती रही। वहीं युवा फिल्मी गीतों पर थिरकते रहे और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मस्ती में सराबोर नजर आए। पूरे शहर में कोरोना का डर बिलकुल नहीं दिखा।